भाजपा ओबीसी मोर्चा के रक्तदान शिविर में 214 यूनिट रक्त संग्रह , सांसद विद्युत महतो एवं जिलाध्यक्ष गूँजन यादव ने किया रक्तदान शिविर का विधिवत उद्घाटन

Spread the love

जमशेदपुर:- केंद्र की मोदी सरकार के सफलतापूर्वक सात वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा जमशेदपुर महानगर द्वारा मनाए जा रहे ‘सेवा सप्ताह’ के तहत सोमवार को जमशेदपुर ब्लड बैंक में ओबीसी मोर्चा के द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। महानगर ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में आयोजित रक्तदान शिविर में शहर के विभिन्न क्षेत्र के रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदान शिविर का विधिवत उद्घटान जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो एवं भाजपा जिलाध्यक्ष गूँजन यादव ने संयुक्त रूप से किया। सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक तक चले शिविर में कुल 214 यूनिट रक्त संग्रह किए गए गए। इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया कि आज रक्त की बहुत अधिक आवश्यकता है, उसी को ध्यान में रखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस कमी को पूरा करने का बीड़ा उठाया है। सेवा ही संगठन के मूलमंत्र को चरितार्थ करते हुए ओबीसी मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर को सफल बनाया। कार्यकर्ताओं के प्रयास से निश्चित ही जरुरतमंद को नया जीवन मिल सकेगा। सांसद विद्युत वरन महतो ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र भेंटकर उन्हें प्रोत्साहित किया। महानगर अध्यक्ष गूँजन यादव ने बताया कि ‘सेवा सप्ताह ‘के तहत महानगर के सभी मोर्चा द्वारा प्रतिदिन रक्तदान शिविर का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले रक्तदाताओं के प्रति आभार जताया है।

इस दौरान प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा, महानगर अध्यक्ष गूँजन यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, अभय सिंह, दिनेश कुमार, राजकुमार सिंह, कल्याणी शरण, नंदजी प्रसाद, चितरंजन वर्मा, हलदर शाह, जिला उपाध्यक्ष सुधांशु ओझा, सभी मोर्चा के जिलाध्यक्ष, सुमित शर्मा, शैलेश गुप्ता, अखिलेश चौधरी, रोहन, राज, कमल राठौर, धर्मेंद्र कुमार, चंद्रभूषण यादव, राजेश्वर साहू, दीपक पारीक, अमरजीत सिंह राजा, अभिषेक शर्मा व अन्य की उपस्थिति ने रक्तदाताओं को उत्साहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *