जमशेदपुर । जिले के मुसाबनी ईलाके में तीन जंगली हाथियों के घुसने की खबर है. घटना की जानकारी पाकर आस-पास के लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है. लोग भयभीत हैं और वन विभाग के अधिकारियों से जंगली हाथी को वहां से भगाने की गुहार भी लगा रहे हैं.
यह खबर आज सुबह तक फैली जब हाथियों का झुंड चिंहाड़ रहा था. इसके बाद लोग उस दिशा में गये तब देखा कि यूसील की बंद कंपनी के भीतर हाथी विचरण कर रहा था. हाथी कंपनी के भीतर कैसे घुसा यह भी जाचं का विषय है.
घटना की जानकारी पाकर वन विभाग का सरकारी अमला पहुंच गया है. विभाग के अधिकारी गांव के लोगों से कह रहे हैं कि अगर हाथी को छेड़ने का काम नहीं किया जाता है तो वह किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाएगा. वन विभाग की ओर से कहा गया है कि हाथियों को वहां से सुरक्षित हटाने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए टीम भी पहुंच गई है.