दावथ/रोहतास (संवाददाता) :-नगर पंचायत कार्यालय कोआथ के द्वारा प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत कुल 301 लाभुकों को आवास योजना का लाभ दिया गया।कार्यपालक पदाधिकारी डॉ सुजीत कुमार ने बताया कि नगर पंचायत कार्यालय कोआथ के द्वारा कुल 301 लाभुकों को पक्का आवास बनाने हेतु राशि उनके खाते में स्थानांतरित किया गया है। इस योजना के तहत नगर विकास एवं आवास विभाग पटना के द्वारा नगर पंचायत कोआथ के लिए कुल 1 करोड़ 75 लाख रुपए उपलब्ध कराया गया था। जिसके तहत प्रथम किस्त के कुल 87 लोगों को 50 -50 हजार एवं दूसरे किस्त वाले कुल 102 लाभुकों को 1-1 लाख, जबकि तीसरे किस्त के रूप में 91 लोगों को 30- 30 हजार साथ ही चौथी किस्त के रूप में 21 लाभुकों को 20- 20 हजार रुपये उनके खाते में स्थानांतरित किया गया है। आगे जानकारी देते हुए मुख्य पार्षद धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि गरीब लाभुकों को योजना की राशि का उपयोग भवन बनाने के लिए दिया गया है ।उनसे अपील किया गया है कि आप सभी अपना आवास अवश्य ही बनाएं। आगे कहा कि पीएम शहरी आवास योजना से आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों के लिए यह योजना वरदान साबित हो रहा है। ।इस योजना से गरीबों के पक्का मकान बनाने का सपना साकार हो रहा है। पीएम शहरी आवास योजना को तेज करते हुए सभी लोगों को योजना से आच्छादित करने का हर संभव प्रयास होगा। मौके पर उपस्थित उप मुख्य पार्षद अमित चौधरी , पार्षद निगम चौधरी, आवास सहायक रवि कुमार ,चंदन कुमार कार्यालय सहायक दिलीप कुमार , टैक्स दरोगा राम जी चौधरी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।