बहरागोड़ा के भर्ती शिविर मे 32 जवान हुए चयनित

Spread the love

बहरागोड़ा:- बरसोल के एसआईएस ने थाना परिसर मे भर्ती शिविर का आयोजन किया. इस भर्ती शिविर मे लगभग 80 जवानों ने भाग लिया जिसमे 32 जवान शारीरिक एवं लिखित परीक्षा के बाद चयनित किए गए हैं. ये सभी चयनित जवानों को गढ़वा के सेंट्रल ट्रेंनिंग अकैडमी में 1 माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जिसमें पीटी ड्रिल एवं ड्रिल थ्योरी, औद्योगिक सुरक्षा,वीआईपी सुरक्षा, प्राथमिक उपचार, फायरफाइटिंग, कंप्यूटर बैंक सिक्योरिटी, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की सुरक्षा, सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा इत्यादि का प्रशिक्षण प्रदान करके सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड में 5000 कार्य स्थलों पर नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी . अधिकारी अनुपम सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि भर्ती होने के लिए शारीरिक रूप से स्वस्थ योग्य सुरक्षा जवानों का उम्र 21 वर्ष से 36 वर्ष तक की  होनी चाहिए, ऊंचाई 168 सेंटीमीटर एवं वजन 56 किलो से ऊपर होना चाहिए उन्होंने बताया की सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए उम्र सीमा यही रहेगा लेकिन ऊंचाई 170 सेंटीमीटर एवं वजन 56 किलो होना अनिवार्य है. बताया कि देश भर में अनेक प्रकार के पाठ्यक्रम का संचालन किया जाता है तथा सुरक्षा के क्षेत्र में बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिले के नव युवकों को चयन करके उन्हें प्रशिक्षण एवं रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *