राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर में 344 मुकदमों का निपटारा,विभिन्न बैंकों के 295 मामलों की सुनवाई में 1 करोड़ 50 लाख रुपए मिला

Spread the love

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- रोहतास जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सौजन्य से शनिवार को बिक्रमगंज ब्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 344 मुकदमों का निपटारा किया गया। बैंकों को मिले 1 करोड़ 50 लाख रुपये।ब्यवहार न्यायालय परिसर (बिक्रमगंज) में राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन मनोज कुमार सहायक मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया। मनोज कुमार ( एसीजेएम ) ने कहा कि लोक अदालत में सुलभ एवं त्वरित तथा सस्ता न्याय पाने का सबसे बढ़िया अवसर है। विभिन्न मामलों को निपटारा करने के लिए 7 बेंच का गठन किया गया था। जिसमें मनोज कुमार एसीजेएम 1, सुशील सुनील दत्त एसीजेएम 2, ललन जी एसीजेएम 3, दीपक कुमार एसीजेएम 4, लाल बिहारी पासवान न्यायिक दंडाधिकारी ,निशा कुमारी न्यायिक दंडाधिकारी , एम एन पांडे न्यायिक दंडाधिकारी ने आवंटित रोस्टर के अनुसार मुकदमों को किया सुनवाई। जिसमें 49 अपराधिक मामले की सुनवाई की गई । जबकि विभिन्न बैंकों के मुकदमों के मामले में सुनवाई करते हुए 295 मुकदमों की सुनवाई से 1 करोड़ 50 लाख रुपए बैंकों को मिला । लोगों को त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से एवं मुकदमों की संख्या कम करने के लिए समय-समय पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर में किया जाता है। सुलहनिय मामलों को आपसी समझौता के तहत दोनों पक्षों की सहमति से कम खर्च पर मुकदमों की होती है निपटारा। जिससे समय एवं रुपया की बचत होती है, तथा मानसिक तनाव से मिलती है मुक्ति। मौके पर अधिवक्ता, बैंक प्रतिनिधि,पीएलवी एवं पक्षकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *