सुंदरनगर डकैतीकांड में 4 फर्जी आइटी अधिकारी गिरफ्तार

Spread the love

जमशेदपुर : शहर की पुलिस टीम ने सुंदरनगर में 24 सितंबर को हुई डकैतीकांड में 4 फर्जी आइटी अधिकारियों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है. इसमें गिरफ्तार बदमाशों में सरायकेला-खरसावां जिले के तितिरबेला का अजय पूर्ति, पश्चिमी सिंहभूम केंदुआ का कांडे तिरिया, चाईबासा टूंगरी का कमलेश तिरिया और मुसाबनी नर्स लाइन का प्रमित पूर्ति शामिल है. आइटी अधिकारी के नाम पर छापेमारी करने की बात कहकर बदमाशों ने घर से नकद 8 लाख रुपये और करीब 17 लाख रुपये मूल्य के जेवर की डकैती की थी. घटना का उद्भेदन एसएसपी कौशल किशोर की ओर से शनिवार को प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस ऑफिस में किया गया.

पहले की थी रेकी, फिर दिया अंजाम

एसएसपी कौशल किशोर का कहा है कि डकैती की घटना को अंजाम देने के पहले बदमाशों ने रेकी की थी. इसके बाद ही घटना को अंजाम दिया गया. एसएसपी का कहना है कि घटना में 6 से ज्यादा लोग शामिल थे. घटना में तीन कार का उपयोग किया गया था. डकैतों के पास से पुलिस ने तीन कार, एक काले रंग का बैग आदि भी बरामद किया है. छापेमारी टीम में मुख्य रूप से एएसपी सुमित अग्रवाल, इंसपेक्टर जादूगोड़ा अंचल के इंद्रदेव राम, सुंदरनगर, जादूगोड़ा, मुसाबनी के थानेदार के अलावा अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *