जमशेदपुर :- जमशेदपुर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नही हो रही है. रफ्तार के साथ यह जानलेवा भी होता जा रहा है. ज्ञात हो कि रविवार को जिले में कुल 542 नए मरीज मिले और 4 मरीजों की मौत हो गई. रविवार को जिन 4 मरीजों की मौत हुई है वे शहर के विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत थे. रविवार को मिले संक्रमितों में 08 डाक्टर, चार पुलिसकर्मी व 16 परिवार के सभी सदस्य शामिल हैं. 542 नए संक्रमितों के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 56805 पहुंच गई है. वहीं शहर के विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाजरत 97 मरीज ठीक होकर घर गए और इस तरह से अब तक जिले के 51785 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. फिलहाल जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 3945 है. रविवार शाम 6 बजे तक जिले के कुल 397 कोरोना मरीज हास्पिटल में इलाजरत हैं जिसमें 145 की स्थिति सामान्य है. 244 आक्सीजन के सहारे और 8 वेंटिलेटर पर इलाजरत हैं.
सरायकेला जिले में कोरोना के तीसरे लहर का संक्रमण तूफानी रफ्तार से बढ रहा हैं. जिले में रविवार को 31 नए करोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इसके साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 242 हो गई है. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया, कि सभी संक्रमित व्यक्तियों को बेहतर इलाज हेतु सम्बंधित स्वास्थ्य केंद्रों में भेजा गया है. अबतक जिले में ओमिक्रोन का कोई मरीज नहीं मिला है. उन्होंने आने वाले दिनों में संक्रमण की रफ्तार इससे भी ज्यादा तेज गति से बढ़ने की आशंका जताई है. उन्होंने बताया कि रविवार को मिले कोरोना संक्रमित मरीजों में 20 गम्हरिया, 05 चांडिल और 05 सरायकेला प्रखंड के हैं. सरायकेला क्षेत्र में कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद में नए कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ती जा रही है.