जमशेदपुर:- जिले के गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र में 13 साल की एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. घटना का आरोप एक 44 साल के व्यक्ति पर लगाया गया है जो खुद शादी-शुदा है. घटना के दिन नाबालिग लड़की आरोपी की बेटी (सहेली) से मिलने के लिये यी ही थी. इस बीच ही आरोपी अनुकूल महतो ने उसे दबोच लिया कमरे में ले जाकर जबदस्ती दुष्कर्म किया.
घटना के बाद से ही फरार है आरोपी
घटना 21 अप्रैल की है. घटना के बाद नाबालिग लड़की ने अपने घर पर जाकर इसकी जानकारी परिवार के लोगों को दी थी. इसके बाद मामला थाने तक पहुंचा. घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि मामला थाने तक पहुंचते ही आरोपी अनुकूल की गिरफ्तारी के लिये गयी थी, लेकिन वह घर पर नहीं था. पड़ोस के लोगों ने बताया कि वह घटना के बाद से ही फरार हो गया है.
नाबालिग लड़की की हालत बिगड़ी
घटना के बाद से ही नाबालिग लड़की की हालत बिगड़ गयी है. डॉक्टरों की सलाह पर उसे शहर के सदर अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है. घटना के बाद खुद पुलिस अस्पताल में रहकर नाबालिग की इलाज अपने निगरानी में करवा रही है. इसके बाद ही पुलिस नाबालिग का कोर्ट में बयान कराएगी.
Reporter @ News Bharat 20