खरसावां के आमदा रेलवे साइडिंग में लेवी मांगने में 5 गिरफ्तार

Spread the love

न्यूजभारत20 डेस्क:- खरसावां के आमदा ओपी के रेलवे साइडिंग में लेवी मांगने के मामले में पुलिस टीम की ओर से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी मुकेश कुमार लुनायत के अनुसार 24 मार्च की रात बदमाशों ने रेलवे साइट पर सो रहे मजदूरों के साथ मारपीट की और पिस्टल दिखाकर ठेकेदार से रंगदारी की मांग की थी। आरोपियों ने पश्चिमी सब जोनल कमेटी, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के नाम से लेटरहेड पर 10 प्रतिशत रंगदारी मांगी थी। मुंशी को फोन पर धमकी दी गई थी।

घटना के बाद टीम बनाकर पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास हथियार, जिंदा कारतूस और मोबाइल भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों में टोकलो चाईबासा का अभिनाष हासदा उर्फ जितेन हासदा, धर्मेन्द्र लागुरी उर्फ कलुवा डॉन उर्फ शत्रु उर्फ डीके भईया उर्फ तमरिया, कराइकेला का सुभाष दोराई उर्फ समाधान, केरा का अभिनाष कुमार सिंहदेव उर्फ अंशु सिंहदेव कराईकेला का राजकुमार जोंकों शामिल है।

गिरफ्तार बदमाशों का पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है। आरोपियों पर हत्या, रंगदारी, मारपीट, आर्म्स एक्ट, सीएलए एक्ट जैसे माले में भी दर्ज हैं। छापामारी टीम सरायकेला एसडीपीओ समीर सवैया, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, आमदा ओपी प्रभारी रमन कुमार विश्वकर्मा, तिरुलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *