

जमशेदपुर : शहर के बिरसानगर में एक छेकेदार के घर पर चोरों ने अपना हाथ साफ किया है. यहां से चोर नकद 5 लाख रुपये और 3 लाख के आभूषण लेकर फरार हो गए हैं. घटना की जानकारी पाकर पुलिस घचटना की जांच में जुट गई है. घटना बिरसानगर थाना अंतर्गत बिरसानगर जोन नंबर 5 गिट्टी मशीन नियर काली मंदिर के पास की है. भुक्तभोगी ठेकेदार का नाम सपन भट्टाचार्य है. उन्होंने बताया कि उनके घर में काम चल रहा था. इसके लिए ही घर में रुपये रखे हुए थे. जिसे चोरों ने कल रात साफ कर दिया. उन्होंने बताया कि पहली बार उनके घर में चोरी की घटना घटी है.


Reporter @ News Bharat 20