

न्यूजभारत20 डेस्क/आदित्यपुर:- सरायकेला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नक्सली संगठन के नाम पर लेवी मांगने के आरोप में 5 कुख्यात अपराधकर्मी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। मामला आमदा ओ0पी0 (खरसावाँ थाना) का है। जहां रेलवे साईट पर रात को 6-7 अज्ञात लोगों के द्वारा पिस्टल और डंडा से साईट पर सो रहे साइटकर्मियों के साथ मारपीट कर पिस्टल का भय दिखा कर रंगदारी माँगने एवं बंद लिफाफा में पश्चिमी सब जोनल कमेटी भारत की कम्युनिष्ठ पार्टी (माओवादी) के नाम के लेटर पेड पर संगठन के लिए लेवी मांगने की शिकायत थाना को मिली। घटना की गंभीरता को देखते हुए सरायकेला एसपी द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा मानवीय आसूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर घटना का पर्दाफाश करते हुए घटना में संलिप्त 05 अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया और गिरफ्तार अभियुक्त के पास धमकी देने के लिए प्रयुक्त मोबाईल फोन, पश्चिमी सब जोनल कमेटी भारत की कम्युनिष्ठ पार्टी (माओवादी) के नाम लेटर हेड पर्चा, एक देशी कट्टा और एक गोली और एक बाईक को जब्त किया गया। कांड में गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व का अपराधिक इतिहास भी रहा है और पूर्व में भी हत्या, रंगदारी, मारपीट, आर्म्स एक्ट, सी0एल0ए0 एक्ट जैसे गंभीर अपराध में जेल जा चुके हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में टोकलो के अभिनाष हासदा उर्फ जितेन हासदा उम्र 45 वर्ष, टोकलो के ही धर्मेन्द्र लागुरी उर्फ कलुवा डॉन उर्फ शत्रु उर्फ डी0के0 भईया उर्फ तमरिया, उम्र -41 वर्ष, कराईकेला के सुभाष दोराई उर्फ समाधान, चक्रधरपुर के अभिनाष कुमार सिंहदेव उर्फ अंशु सिंहदेव, और कराईकेला के राजकुमार जोंको शामिल हैं। इन अपराधियों को पकड़ने वाले छापामारी दल में समीर सवैया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सरायकेला, पु0अ0नि0 गौरव कुमार, थाना प्रभारी खरसावाँ, पु0अ0नि0 रमन कुमार विश्वकर्मा, ओ0पी0 प्रभारी, आमदा, पु0अ0नि0 अविनाश कुमार, थाना प्रभारी, तिरुलडीह, पु0अ0नि0 रामरेखा पासवान, सरायकेला थाना शामिल थे।
