नाम्या फाउंडेशन के सदस्यो द्वारा आज बहारागोरा स्थित टी.पी.एस.डी.ए.वी स्कूल में जोहार पीरियड्स अभियान के तहद 500 मेन्सटुपिडीया कॉमिक बुक का वितरण किया गया।

Spread the love

जमशेदपुर:-   नाम्या स्माइल फाउंडेशन के द्वारा जोहार पीरियड्स अभियान की शुरुआत बालिका दिवस के दिन संस्था के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी जी ने किया था, उस दिन अभियान की शुरूआत करते हुए कुणाल षाड़ंगी ने पूर्वी सिंहभूम समेत झारखंड के विभिन्न जिलों में यह कार्यक्रम जारी रखने की बात कही थी। कार्यक्रम में मेन्सटुपिडीया कॉमिक बुक के बारे में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी देते हुए डॉक्टर श्रद्धा सुमन एवं चिनमई पात्र ने कार्यक्रम को संबोधित किया। पीरियड्स को लेकर आज भी समाज में लोग खुल कर इस बारे में बात करने को तैयार नहीं हैं। इसमें अब बदलाव की जरूरत है, इस बदलाव की शुरूआत पीरियड्स के प्रति बच्चियों को सबसे पहले शिक्षित करके ही की जाएगी। मेन्सटुपिडीया कॉमिक बुक में पीरियडस से जुड़ी सभी तरह की जानकारी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *