

जमशेदपुर : परसुडीह गोलपहाड़ी गायत्री मंदिर निवासी राजन (54) ने गुरुवार की देर रात अपने घर के आंगन में स्थित एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. राजन की भाभी की नजर शव पर तब पड़ी थी जब वह देर रात जागी थी. इसके बाद भाभी ने चिखने-चिल्लाने लगी थी. इसके बाद परिवार के लोग और पड़ोसी भी जाग गये थे. इसके बाद शव की पहचान की गयी. फिर परसुडीह थाने में घटना की जानकारी दी गयी.

कारणों का खुलासा नहीं
राजन गोलपहाड़ी में ही यूनाइटेड इंजीनियरिंग में काम करते थे. परिजनों का कहना है कि राजन रात को घर पर लौटा था. इसक बाद खाना खाने के बाद कमरे में सोने चला गया था. आखिर राजन ने फांसी क्यों लगायी है. यह बात चर्चा का विषय इलाके में बना हुआ है. वहीं परिवार के लोग इस बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि उन्हें जब जानकारी ही नहीं है तो क्या बताएंगे.

Reporter @ News Bharat 20