जम्मू-कश्मीर (एजेंशी) : देश के जन्नत कहे जाने वाले राज्य जम्मू-कश्मीर में 550 दिन और 18 माह बाद 4G इंटरनेट सुविधा बहाल की कर दी गई, यह पाबंदी अनुच्छेद 370 हटने के बाद लगी थी. जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को 5 अगस्त 2019 को हटाने के बाद से ही 4जी इंटरनेट पर रोक लगाई गी थी. जिसे दुनिया का सबसे बड़ा इंटरनेट शटडाउन भी कहा जाता है. सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. जम्मू-कश्मीर प्रशासन के प्रवक्ता रोहित कंसल ने कहा कि पूरे जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट सेवा बहाल की जा रही है.