पटना :- कोरोना महामारी के मद्देनजर बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 66वीं संयुक्त परीक्षा स्थगित कर दी गई है. परीक्षा का आयोजन 4,5 व आठ जून को होना था. बीबीएससी ने नोटिस जारी कर यह जानकारी दी है. साथ ही बताया है कि परीक्षा की नई तारीख बाद में घोषित की जायेगी. मालूम हो कि 26 मार्च, 2021 को बीपीएससी की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर परीक्षा की जानकारी दी गई थी. बीपीएससी ने अधिकारिक बेबसाइट पर यह जानकारी शेयर की है.