आदित्यपुर / जमशेदपुर :- लालू विचार केंद्र, झारखंड प्रदेश के तत्वावधान में 11 जून को गम्हरिया टोयोटा शोरूम के सामने स्थित होटल द पर्ल में आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह लालू विचार केंद्र, झारखंड प्रदेश के संयोजक पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव का 76 वां जन्मदिन केक काटकर धूमधाम से मनाया जाएगाl उक्त जानकारी होटल द एवेन्यू में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पुरेंद्र नारायण सिंह ने दी हैl
उन्होंने बताया कि माननीय लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के अवसर पर लालू प्रसाद यादव की नीतियों, सिद्धांतों और कार्यक्रमों में विश्वास करने वाले कार्यकर्ता सामाजिक न्याय की विचारधारा को मजबूत करने एवं समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरणों को पहुंचाने का संकल्प लेंगेl
पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि इस अवसर पर भोजपुरी के सुप्रसिद्ध गायक राजेश रसिक और गौरी यादव लालू प्रसाद यादव की जीवनी पर आधारित गीतों की प्रस्तुति देंगेl
पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि इस अवसर पर लालू प्रसाद यादव के नीतियों, सिद्धांतों और कार्यक्रमों को वर्षभर जन- जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले 5 सक्रिय कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगाl
पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के अवसर पर उपस्थित समर्थकों से लालू प्रसाद यादव की जीवनी पर आधारित प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा और विजई प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगाl
संवाददाता सम्मेलन में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावे पूर्व पार्षद सिद्धनाथ सिंह यादव, देव प्रकाश, गोपाल प्रसाद, डीपी सिंह, शिव शंकर प्रसाद ठाकुर, विनोद राम उपस्थित थेl