जमशेदपुर : ग्रामीण क्षेत्रों में बदलते समय में भी मेला का क्रेज कम नहीं हुआ है. गांव के लोग मेला देखने के लिये कोसों दूर जाने से भी संकोच नहीं करते हैं. बोड़ाम के बोटा का एक परिवार मेला घुमने के लिये आसनबनी के रामगढ़ गया हुआ था. आज लौटते समय ट्रेलर ने टेंपो को ठोकर मार दी. घटना में टेंपो पर सवार 5 बच्चों समेत कुल 8 लोग घायल हो गये हैं. घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में पहुंचाया गया है, जहां पर सभी का इलाज चल रहा है.
रामगढ़ से लौट रहे थे परिवार के लोग
जिन घायलों को एमजीएम अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है उसमें टेंपो चालक विश्वनाथ पहाड़िया के अलावा जोरम पहाड़िया, माको पहाड़िया, छोटे बच्चों में जोसरा पहाड़िया, कृर्ति पहाड़िया, सोनु पहाड़िया, मोहन पहाड़िया, शंकर पहाड़िया शामिल हैं. सभी घायल लोग रविवार की सुबह घर से मेला देखने के लिये रामगढ़ गये हुए थे. इस क्रम में ही वे आज सुबह टेंपो से अपने घर की तरफ लौट रहे थे. इस बीच काली मंदिर तिसाइ के पास हादसा हो गया.