

सासाराम/डेहरी/ रोहतास (संवाददाता ):-रोहतास के पुलिस कप्तान आशीष भारती ने मुख्यालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया।जिसमे सभी थानों में दर्ज कांडों की समीक्षा की गई। इस दौरान फरार व वांछित अपराधियो को गिरफ्तारी व कुर्की जब्ती की करवाई में और तेजी लाने का निर्देश दिया ।बताया कि जिले में जनवरी माह में 453 फरारी ,अपराधी और शराब तस्कर गिरफ्तार किए गए। जिसे और बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया । जिले के थानों में 610 कांड बीते जनवरी माह में दर्ज किए गए जबकि लगभग 800 कांडों का निष्पादन किया गया । प्रतिमाह प्रतिवेदित कांडों की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक कांडों का निष्पादन का लक्ष्य रखा गया है । इस माह लक्ष्य से अधिक कांडों का निष्पादन किया गया है । विगत माह हत्या के 12 कांड दर्ज किये गए थे परंतु इस माह बेहतर पुलिसिंग के कारण मात्र 02 हत्या के कांड दर्ज किए गए हैं। बैठक में मौजूद सभी एसएचओ को लंबित कांडों के लक्ष्य पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया और बधाई दी गई। बैंकों के अंदर और बाहर और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों/मार्केट/शहरी क्षेत्र में नियमित जांच करें और संदिग्धों से पूछताछ करने के अलावा थाना क्षेत्र में महिला कालेज, बालिका विद्यालय व स्कूलों के आसपास भी नियमित गश्ती विशेषकर पैदल गस्ती सुनिश्चित करने और संबंधित एसडीपीओ भी इसकी समीक्षा करने और गश्ती करने का निर्देश दिया गया है.बेल कन्सेअलशन तथा बेलर वेरिफिकेशन हेतु सभी को निर्देशित किया गया।कुर्की के बाद भी फरार अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।सरस्वती पूजा, होली, रामनवमी, पैक्स चुनाव, पंचायत चुनाव इतियादी के मद्देनजर निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।शराब समेत अन्य अवैध कारोबार की रोकथाम को उस क्षेत्र का मैपिंग करा कर करवाई किया जा रहा है। 7700 लीटर शराब से ज्यादा शराब जप्त किया गया है। शराब के मामलों में वांछित/फरार अपराधियों की गिरफ्तारी तथा शराब की बरामदगी अभियान चला कर करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी थानों थानों को कंप्यूटराइज करने का कार्य तेजी से जारी है ।सीसीटीएनएस से जिले के 28 थाने जुड़ गए हैं । अन्य 10 थानों के लिए प्रस्ताव भेजा गया है । उम्मीद जताई की जल्द ही सीसीटीएनएस से जुड़ जाएंगे। पुलिस अधिकारियो के इसके लिए निश्चित तौर पर प्रशिक्षण लेने का निर्देश दिया. जल्द ही सीसीटीएनएस से प्राथमिकी समेत थाने के सभी दस्तावेज कंप्यूटरीकृत हो जाएंगे ।पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के सामूहिक समस्याओं के निराकरण हेतु पुलिस सभा में संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया।

