

कोचस / रोहतास :- कोचस थाना क्षेत्र के सासाराम चौसा पथ पर सेमरियाँ छलका के समीप एक पिकअप वैन द्वारा मासूम बच्ची को धक्का मार दिया गया। बच्ची को रोड पर गिरते देख ग्रामीणों ने पिकअप चला रहे चालक को खदेड़ा। जैसे ही पिकअप चालक ने देखा कि बच्ची को मेरे द्वारा एक्सीडेंट हो गया तो अपना गाड़ी बंद कर भाग निकला जैसे ही चालक को भागते देख ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और पुलिस को हवाले कर दिया हादसे में घायल मासूम बच्ची की पहचान कोचस थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव के रहने वाली शिवानी कुमारी पिता दुर्गा गिरि की बेटी बताई जा रही है। गंभीर स्थिति में घायल मासूम को सासाराम भेजा गया.

