

दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-दावथ थाना क्षेत्र के बिठवा गांव निवासी एक बिहार पुलिस के जवान की सासाराम में सड़क दुर्घटना में हुई ।मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई बताते चलें कि बिठवा निवासी मोहम्मद इसराइल के 5 पुत्र और एक पुत्री में बीच के पुत्र मोहम्मद सज्जाद आलम वर्ष 2015 मैं बिहार पुलिस में बहाली हुआ था। फिलवक्त वह औरंगाबाद पुलिस लाइन में कार्यरत था, सोमवार की दोपहर सासाराम डीएवी स्कूल के समीप उसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।इसकी सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई, वही मृतक जवान की माता अख्तरी बेगम, पिता मोहम्मद इसराइल और बहन मुन्नी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है ।ग्रामीणों के अनुसार मृतक पुलिस जवान अपने परिवार का इकलौता का कमासूत पुत्र था। पिता और भाई मजदूरी करके किसी तरह अपना भरण-पोषण करते हैं ,जबकि इसी माह आगामी 28 फरवरी को जवान की बड़े भाई की शादी होने वाली थी। इसी सप्ताह होने वाली शादी की खुशी अब गम में बदल गया है।

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)