पुलिस सप्ताह पर खेले गये क्रिकेट मैच में पत्रकार टीम 17 रनों से रहा विजयी,हरफनौला प्रदर्शन के लिए पत्रकार चारोधाम मिश्रा को मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी से नवाजा गया।

Spread the love

दावथ /रोहतास (संवाददाता ):-बिहार पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के समपन्न पर गुरुवार को दावथ प्रखंड मुख्यालय के राजकीय मध्य विद्यालय के खेल मैदान में पुलिस बनाम पत्रकार टीम के बीच एक दिवसीय क्रिकेट फाइनल मैच का भव्य आयोजन थानाध्यक्ष अतवेंदर कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया। जिसमें दावथ व सूर्यपुरा पत्रकार टीम ने दावथ पुलिस टीम को 17 रनों से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया । टॉस जीत पत्रकार टीम के कप्तान राजू पाठक व टीम मैनेजर मुकेश कुमार सिंह के सफल संचालन में पत्रकार टीम ने बल्लेबाजी शुरु किया ।व निर्धारित 16 ओवर में पत्रकार टीम चारोधाम मिश्रा के 45 रन और मोना खान के 41 रनो के बदौलत 135 रन का लक्ष्य पुलिस टीम को दी । जबकी पुलिस टीम के विनय कुमार के 58 रनों की धुँआ धार पारी खेली ।जैसे ही वे आउट हुए पुलिस की टीम 16 वे ओवर में 117 रन बना कर ऑल आउट हो गई। जिसके बाद निर्णायक मंडल द्वारा पत्रकार टीम को 17 रन से विजेता घोषित किया गया । अम्पायरिंग की भूमिका शिक्षक राम प्रताप प्रसाद ने निभाई। खेल का उद्घाटन अंचलाधिकारी अजीत कुमार ने दोनों दल के खेलाडियो से परिचय प्राप्त कर व थानाध्यक्ष अतवेंदर कुमार सिंह के बॉल को बैट से मारकर किया खेल समाप्ति पर सीओ ने मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार पत्रकार टीम के चारोधाम मिश्रा को व उप विजेता टीम व विजेता पत्रकार को टीम को ट्रॉफी प्रदान किया उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से पुलिस- प्रशासन व आमजनों के एक अच्छा संदेश जाता है ,पुलिस पब्लिक मैत्री प्रगाढ़ होता है व विधि व्यवस्था भी सामान्य बना रहता है,साथ ही खेल हमारे जीवन का अनमोल उपहार है इससे हर व्यक्ति का बौद्धिक,मानसिक व शारिरिक विकास होताहै । जबकी खेल में हरफनमौला प्रदर्शन चारोधाम मिश्र का 45 रन ,तीन विकेट व मोना खान का 41 व बॉलिंग में जयराम, अभिजित सावंत, विक्की चौबे ने पुलिस टीम के खिलाड़ियों को आउट कर मैच को ओर रोमांचित कर दिया। मैच में पत्रकार ,बिरेन्द्र शर्मा, मुकेश कुमार सिंह,पी के मिश्रा, जयराम,विक्की चौबे, अभिजीत सावंत का प्रदर्शन भी काफी सराहनीय रहा।मौके पर एसआई श्याम कुमार, अजहर खान, राजनाथ राम, एएसआई कृष्ण मुरारी शर्मा, राकेश सिंह,श्री यादव सहित कई मीडियाकर्मी व पुलिस बल के जवान शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *