

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- नगर पंचायत के पीएचसी मे ऐकतिस में से उनतीस महिलाओं का बंध्याकरण किया गया! कोचस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि ऐकतीस महिलाओं का बंध्याकरण किया जाना था लेकिन दो महिलाओं में गड़बड़ी पाए जाने के कारण उनतीस महिलाओं का बंध्याकरण किया गया! डॉ कुमार ने बताया कि परिवार नियोजन के लिए स्वास्थ्य कर्मी के सहयोग से जन जागरूकता अभियान निरंतर चलाया जा रहा है! जनसंख्या नियंत्रण के लिए सभी उपाय की जानकारी लोगों को दी जा रही है साथ ही साथ उन्होंने बताया कि नसबंदी कराने पर सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है!

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)