15वाँ रोहतासगढ़ तीर्थ मेला 2021 का स्वागत समारोह स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर तिलौथू के प्रांगण में मनाया गया

Spread the love

तिलौथू /रोहतास (केवल कुमार):-प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रोहतासगढ़ तीर्थ मेला में सम्मिलित होने वाले तीर्थ यात्रियों का स्वागत एवं सम्मान का कार्यक्रम सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तिलौथू के आतिथ्य में आयोजन किया गया ।जिसमें देश के कोने कोने से 1200(एक हजार दो सौ) वनवासी बंधु भगिनी संख्या में उपस्थित हुए जिनका रात्रि भोजन एवं विश्राम विद्यालय परिसर में हुआ।सभी वनवासी बन्धु माघ पूर्णिमा दिनांक 27/2/21 को रोहतासगढ़ पर सम्मिलित होंगे। स्वागत समारोह का उदघाटन माननीय सौम्याजुलू जी मार्गदर्शक ,अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम ने दीप प्रज्वलित कर किया ।साथ में अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के गणमान्य जन श्री सत्येंद्र सिंह, उपाध्यक्ष माननीय अतुल जोग जी ,संगठन मंत्री श्री कृपा प्रसाद सिंह जी ,पूर्व उपाध्यक्ष श्री बीरबल सिंह जी, लोक कला प्रमुख ,श्री गणेश राम भगत जी ,पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ सरकार श्री संदीप उरांव ,जनजाति सुरक्षा मंच, माननीय समीर उरावँ सांसद भारत सरकार की गरिमामय उपस्थिति रही। विद्यालय के भैया बहनों के द्वारा स्वागत गीत ,भाव नृत्य के साथ बहन मीनू कुमारी कक्षा दसवीं की छात्रा के द्वारा योग प्रदर्शन भी किया गया जो उपस्थित तीर्थयात्रियों का मन मुग्ध कर दिया ,जिसकी भूरी भूरी प्रशंसा सभी तीर्थ यात्रियों ने अपने दोनों हाथ उठाकर किया।

इस कार्यक्रम में श्री नीतीश कुमार प्रांतीय संगठन मंत्री, अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम एवं श्री छविनाथ सिंह जी पर्यवेक्षक, रोहतास विभाग की भी उपस्थिति रही कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान ओम प्रकाश जी अध्यक्ष ,सरस्वती विद्या मंदिर, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तिलौथू ने किया। बनवासी बंधुओं के स्वागत में श्री सुमेर कुमार सिंह सचिव, सरस्वती विद्या मंदिर, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तिलौथू की भी उपस्थिति हुई ।आगत सभी बनवासी बंधुओं का स्वागत विद्यालय के उपप्रधानाचार्य सर्वेश चंद्र मिश्र ने किया,आभार ज्ञापन प्रभारी प्रधानाचार्य छठु साह द्वारा किया गया ।संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन श्री विनोद उपाध्याय उत्तर मध्य क्षेत्र सह संगठन मंत्री, झारखंड ने किया। उक्त कार्यक्रम स्थानीय लोगों में अनिल उर्फ कौशल ,राजीव रंजन ,विद्यालय अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता,सचिव सुमेर कुमार, कोषाध्यक्ष केवल कुमार, हनुमान सेवा दल हंसराज कुमार ,अमित कुमार, संजय कुमार चौधरी की अहम भूमिका दिखा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *