

तिलौथू /रोहतास (संवाददाता ):-असम विधानसभा चुनाव 2021 में पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने इसके लिए भाजपा के प्रदेश स्तरीय वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की एक टीम जिसे चुनाव प्रचार हेतु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने प्रदेश कार्यालय पटना से आज असम के लिए रवाना किया । इस अवसर पर बिहार भाजपा के संगठन सह महामंत्री शिवनारायण एवं उनके साथ संजय राय उपस्थित थे । इस टीम में मुख्य रूप से प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी सह बेतिया के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय , प्रफुल्ल रंजन वर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता कौशल विद्यार्थी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राणा प्रताप सिंह, किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रंजन कुमार तिवारी, अनिल मिश्रा , पारसनाथ शाह, विश्वजीत सिंह, चुनमुन वर्मा, राजेश कुमार, शरद चंद्र संतोष, राजीव कुमार, दुर्गेश चौबे, योगानंद घोष, राजदेव यादव, मुकेश मौर्य, सुनील कुमार सिंह शामिल है । इस आशय की जानकारी बिहार प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी संजय कुमार पांडेय ने दी।

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)