राजस्व संग्रहण में बढ़ोतरी सभी की होगी जिम्मेवारी : एसडीओ

Spread the love

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- विद्युत विभाग के एसडीओ सह सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज संतन कुमार कौशल की अध्यक्षता में फ्लुएंटग्रिड कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं सभी संबंधित मीटर रीडरों के साथ बैठक की । उन्होंने बैठक में कहा कि राजस्व संग्रह में बढ़ोतरी हो यह सभी की जिम्मेवारी है । बिना सभी के सहयोग के यह संभव नहीं है । जितने भी मीटर रिडर है वे सभी शत प्रतिशत मीटर मान पठन के आधार पर विपत्र निर्गत करे । कहीं भी कोई परेशानी हो तो उसे शीघ्र दूर करें । उसमें जरूरत पड़े तो संबंधित अधिकारियों का सहयोग ले सकते है । कनीय विद्युत अभियंता बिक्रमगंज अमित कुमार ने कहा कि बिक्रमगंज प्रशाखा के अंतर्गत जितने भी बकायेदार उपभोक्ता हैं । उनके घर – घर जाकर विपत्र निर्गत करें एवं राजस्व संग्रहण करें । कनीय विद्युत अभियंता संझौली दीपक कुमार ने बताया कि शीर्ष कंपनी की कोशिश है कि वह बिल वसूल कर नुकसान कम करें । ताकि लोगों को निर्वाध विद्युत देने में परेशानियां न हो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *