नोखा नगर पंचायत बना नगर परिषद , बढ़ेगी विकास की रफ़्तार …

Spread the love

नोखा / रोहतास (अमित कुमार) :- नगर पंचायत नोखा को उत्क्रमित करके नगर परिषद बना दिया गया है । सरकार द्वारा इसकी अधिसूचना जारी करते हुए नगर पंचायत पंचायत में घोसिया पांचायत के सभी गांव को जोड़ते हुए नगर परिषद बना दिया गया है । 2011 की जनगणना के अनुसार नगर पंचायत की जनसंख्या लगभग 27302 से बढ़कर के अब नगर परिषद में 40120 हो जाएगी। अब 15 वार्ड से बढ़कर के लगभग 31 वार्ड(लगभग ) बन जाएंगे ।हालांकि वार्ड का गठन करना अभी बाकी है ।
सरकार द्वारा नगर की संख्या बढ़ाने और नगर पंचायत से नगर परिषद और नए नगर पंचायत के सृजन को लेकर के यह लागू किया गया है ।केंद्र सरकार की नगरीय क्षेत्र की विकास के लिए जो राशि दी जाती है उसके अनुसार सरकार द्वारा बिहार में महज 11 प्रतिशत नगरीय क्षेत्र होने के कारण यह राशि का उपयोग नही हो पाती थी । जिसके कारण शहरीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शहरों की सख्या बढ़ाई जा रही है । जिसके तहत नोखा नगर को उत्क्रमित कर नगर परिषद बनाया गया है ।

1984 में अधुसूचित क्षेत्र बना था 

नोखा 1984 में अधिसूचित क्षेत्र बना था। उसके बाद 2002 में पहली बार नगर पंचायत का चुनाव हुया था । जिसमे पहले अध्यक्ष के पद पर बृज बिहारीं प्रसाद काबिज हुए थे। पम्मी वर्मा के समय मे नगर परिषद बनाया गया ।
अब वार्ड के आधार पर होगा विकास छोटे छोटे वार्ड वना कर इसका विकास किया जाएगा ।नली गली पक्की करण , साफ सफाई घर घर कूड़ा उठाव , सहित कई फायदे मिलेंगे ।ग्रामीण के इलाकों में मनरेगा की सुविधा अब नही मिलेगी।

इन गाँवो को किया गया शामिल …

ज्ञात हो कि इसमें बलिगावा , जबरा , घोसिया , शिवपुर , धरुपुर , सलेमपुर , कृषणापुर , रामनगर , ठेकही बलीरामपुर , हरिहरपुर , सहित कई टोले शामिल है । घोसिया पंचायत बनने के बाद पंचायत चुनाव नही कराया जाएगा ।नोखा प्रखंड में अब कुल 13 पंचायत होंगे ।
बता दें कि नगर में शामिल करने के लिए घोसिया पंचायत के ग्रामीणों ने विरोध करते हुए आपत्ति भी डाली थी । इसका कारण  घोसिया पंचायत में खेतिहर लोग ज्यादा होने एव दूरी बताया गया था । लेकिन इनका निराकरण करते हुए ग्रामीणों के आवेदन को रद्द कर दिया गया ।और घोसिया पंचायत को नगर परिषद में जोड़ दिया गया ।
इस बारें में इओ बंसन्त कुमार ने कहा कि  शहरीकरण के बाद तेजी से इन गांवो में विकास होगा । शहर में काम के कई स्रोत है । जिससे गांवो को विकास एव लोगो को रोजगार मिलेगा.

मुख्य पार्षद पम्मि बर्मा ने कहा कि नोखा नगर परिषद बनने से विकास की रफ़्तार दोगुनी हो जाएगी .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *