आरा – सासाराम रेलखंड पर आज से शुरू होगी डीएमयू

Spread the love

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- आरा – सासाराम रेलखंड पर 15 मार्च से डीएमयू स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा । रेलवे विभाग ने डीएमयू स्पेशल ट्रेनों के परिचालन शुरू करने की सूचना जारी कर दी है । डीएमयू के परिचालन शुरू होने से यात्रियों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी । इसकी जानकारी देते हुए बिक्रमगंज स्टेशन प्रबंधक रविंद्र प्रसाद ने बताया कि 3672 डीएमयू स्पेशल ट्रेन सासाराम से दिन में 11:15 बजे खुलकर बरांव, नोखा, संझौली, मानी, घुसियां कला, बिक्रमगंज, हसनबाजार, नोनार, पीरो, नगरी, चरपोखरी, गड़हनी होते हुए दोपहर बाद 2:20 में आरा स्टेशन पहुंचेगी । वहीं दूसरी ट्रेन 3674 डीएमयू स्पेशल ट्रेन सासाराम से शाम 6:50 बजे खुलकर बरांव, नोखा, संझौली, मानी, घुसियां कला, बिक्रमगंज, हसन बाजार, नोनार, पीरो, नगरी, चरपोखरी, गड़हनी होते हुए रात 10:00 में आरा स्टेशन पहुंचेगी । जबकि 3671 डीएमयू स्पेशल ट्रेन आरा से सुबह 7:20 में खुलकर गड़हनी, चरपोखरी, नगरी, पीरो, नोनार, हसन बाजार, बिक्रमगंज, घुसियां कला, मानी, संझौली, नोखा, बरांव होते हुए सासाराम जंक्शन सुबह 10:20 बजे पहुंचेगी । जबकि डीएमयू ट्रेन नंबर 3673 दोपहर बाद 3:05 में आरा से खुलकर गडहनी, चरपोखरी, नगरी, पीरो, नोनार, हसन बाजार, बिक्रमगंज, घुसियां कला, मानी, संझौली, नोखा, बरांव होते हुए सासाराम जंक्शन शाम 6:25 बजे पहुंचेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *