

नोखा / रोहतास (अमित कुमार):- नगर परिषद नोखा के बैठक मुख्य पार्षद पम्मी वर्मा की अध्यक्षता में की गई । बैठक में नगर परिषद बनने के बाद पहली वार नगर परिषद की बजट पारित किया गया । बैठक में बजट सत्र में 77 करोड 18 लाख64 हजार 622 रुपए का बजट पारित किया गया। इसमें आवास, शौचालय, सड़क, कचरा प्रबंधन, बड़ी बस स्टैंड, ऑटो गाड़ी सहित कई मद में प्रस्ताव रखा गया ।पहलीवार नगर पंचायत में खेलकूद की सामग्री क्रय करने की बजट में प्रस्ताव रखा गया। नगर परिषद बनने के बाद यह पहली बजट पारित की गई है। बैठक में उप मुख्य पार्षद राजेंद्र प्रसाद ,हकीक मियां , पूर्व पार्षद राजीव कुमार सिंह, मोहम्मद गुलाम , राजू कुमार, शारदा देवी , कौशल्या देवी , विमला देवी , ताराचंदपटेल , नजमा खातून, सोबया खातून, इओ बंसन्त कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)