हर बिहारी का है सपना टीबी मुक्त हो देश अपना :-डॉ विजय कुमार

Spread the love

कोचस (रोहतास) प्रखंड मुख्यालय के पीएचसी में शिविर लगाकर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया! अध्यक्ष प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि पीएचसी कोचस के सभागार में टीवी हारेगा और देश जीतेगा के नारों से 24 मार्च को विश्व यक्ष्मा दिवस मनाया जाएगा! जिसमें सभी ग्रामीण चिकित्सकों ने भाग लिया! इस संबंध में डॉ कुमार ने बताया कि टीवी मरीजों की खोज कर लक्षानुउपचार पर प्रकाश डाला तथा सभी ग्रामीण चिकित्सकों से अपील कीये की टीवी मरीजों की पहचान कर पीएचसी कोचस में भेज कर अपना आईडी नंबर प्राप्त कर सरकार के कार्यों में सहयोग करे तथा सरकार के द्वारा मिलने वाली लाभ को टीवी वाले मरीज को दिलाएं और प्रोत्साहन राशि का भी लाभ उठाएं! वही इस शिविर मे पहुंचे यक्ष्मा के 2 मरीजों ने अपनी अपनी बात रखी और लोगों का उत्साह भी बढ़ाया! इसमें ग्रामीण चिकित्सक एवं यक्ष्मा के मरीज भी शामिल रहे! इस बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा ,आईसीडीएस के साथ-साथ प्रबंधक ज्ञानेंद्र कुमार, बीएचएम इरफान खान, बीसीएम अजय कुमार, केयर के गौतम कुमार ,स्टोर कीपर रजनीकांत, लैब टेक्नीशियन सुभाष सिंह, सहित अन्य लोग उपस्थित थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *