पीसी चन्द्रा ज्वेलर्स ने वीमेंस कॉलेज को सीएसआर के तहत दी धनराशि, कहा आगे भी करेंगे योगदान

Spread the love

जमशेदपुर : शहर के मशहूर ज्वैलरी निकाय पीसी चन्द्रा ज्वेलर्स ने कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत आज वीमेंस कॉलेज को पच्चीस हजार रुपये की धनराशि प्रदान की। केयू की पूर्व कुलपति सह वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर शुक्ला महांती ने बताया कि पीसी चन्द्रा ज्वेलर्स के पदाधिकारी ने आज संबंधित चेक सौंपा और कहा कि वीमेंस काॅलेज जिस तरह से स्त्री शिक्षा के मानक संस्थान के रूप में उभरा है, उससे प्रभावित होकर हम सहयोगी भूमिका में आना चाह रहे हैं। आगे भी हम इस संस्था को हर तरह से सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे। ऐसी संस्था को आगे बढ़ाने में योगदान देना समाज के उत्थान के लिए काम करना ही है। प्राचार्या ने कहा कि इस धनराशि का उपयोग काॅलेज में शोध गतिविधियों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए किया जाएगा और लाइसेंस युक्त कस्टमाईज्ड प्लैगरिज्म डिटेक्शन साॅफ्टवेयर खरीदा जाएगा। उन्होंने पीसी चन्द्रा ज्वेलर्स के प्रति आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *