बिक्रमगंज (रोहतास) :- अनुमंडल क्षेत्र के बिक्रमगंज , काराकाट और कछवां थाना परिसर में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ सोमवार को शबे- बारात और होली पर्व को लेकर शांति – समिति की बैठक आयोजित की गई । काराकाट थाना परिसर में बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सिद्धार्थ कुमार सह सीओ रवि राज के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । बैठक का संचालन काराकाट थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने किया । बैठक में बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि शबे-बारात और होली का पर्व शांति , सौहार्द व भाईचारे का पर्व है । इस पर्व को हम सभी साथ मिलकर मनाए । साथ ही सरकार के गाइड लाइन के दिशा निर्देश पर डीजे पर पूर्णतः रोक रहेगा । साथ ही इस पर्व को मनाने के दौरान कोविड -19 का ख्याल रखते हुए सामाजिक दूरी व मास्क के उपयोग पर विशेष ख्याल रखें । साथ ही इस पर्व में शराबियों पर पूर्णतः कड़ी नजर रहेगी । बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों समक्ष अपनी – अपनी बातें रखी । बैठक के दौरान थानाध्यक्ष ने काराकाट व गोडारी बाजार पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का प्रस्ताव रखा । जिसपर गोडारी के पूर्व जिला पार्षद विजय प्रसाद द्वारा कहा गया कि आपसी सहयोग से 15 अप्रैल तक कैमरा लगा दिया जाएगा । इस मौके पर जयश्री मुखिया रितेश सिंह , जनार्दन सिंह , पूर्व जिला परिषद विजय प्रसाद , जिला परिषद 24 मुन्ना यादव , उपप्रमुख अभिभावक दिलीप राम , पंचायत समिति भूषण पांडेय , पुलिस अधिकारी में अनिल कुमार , शम्भू भगत , दिलीप कुमार , मोती लाल राम , अनिल कुमार पासवान सहित जनप्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीण लोग उपस्थित थे ।