रांची का नामी जुआरी पकड़ाया, 5 कार, 3 बाइक, 16 मोबाइल और 3 लाख रुपए बरामद

Spread the love

रांची :- राजधानी रांची के पंडरा इलाके में जुआ अड्डा पर छापेमारी के बाद भगदड़ मच गई। पुलिस जुआ खेलाने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। रविवार को पंडरा ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना पर पंडरा के महावीर मंदिर के पीछे मणीकांत राव के घर छापेमारी कर जुआ खेलाने का सामान, तीन लाख रुपये, पांच कार, तीन बाइक, 16 मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद किए। पुलिस ने मौके से मुख्य सरगना प्रिंस सिंह उर्फ लाली सहित दर्जनभर लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार प्रिंस सिंह उर्फ लाली पहले भी जुआ खेलने के आरोप में तीन बार जेल जा चुका है।
जानकारी के अनुसार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को घेराबंदी करनी पड़ी ताकि जुआ खेलाने वाला और खेलने वाले भाग न सके। दर्जन भर से ज्यादा पुलिस कर्मी काफी सुनियोजित तरीके से मौके पर पहुंचे। पूरे घर की घेराबंदी की। इसके बाद कुछ पुलिसकर्मी आगे बढ़कर जहां जुआ खेल चल रहा था वहां पहुंचे। जैसे लोग पुलिस कर्मी को देखे भागने लगे। हालांकि, पुलिस की घेराबंदी को भेद कर कोई बाहर निकल नहीं सके। पुलिस गिरफ्त में आये सरगना सहित अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है। सरगना प्रिंस सिंह उर्फ लाली, किशन कुमार सिंह, टूटू सिंह ,मनीष कुमार सिंह ,अमन सिंह चौहान, संपत कुमार राय ,रवि कुमार, इमानुएल टोपनो, राजीव रंजन सिंह और अमित कुमार शामिल है़। रांची के अरगोड़ा पुरानी बस्ती में चाऊमीन दुकान लगाने वाले ज्ञानी साहू को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया। घटना रात 10 बजे की है। गोली ज्ञानी के कंधे में लगी।आनन-फानन में लोग उसे लेकर रिम्स पहुंचे जहां स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही अरगोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच आसपास के लोगों के बातचीत की। किसी ने हमलावर को नहीं देखा। खबर लिखे जाने तक अपराधियाें की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि ज्ञानी जमीन खरीद-बिक्री भी करता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *