बिक्रमगंज । बिहार शिक्षा परियोजना रोहतास संकुल के सभी विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के प्रथम 3 महीने में कुल 60 कार्य दिवस विद्यालयों में चलाए जाने वाले वर्ग 2 से 8 तक बच्चों में लर्निंग कोर्स के संचालन हेतु शिक्षक – शिक्षिकाओं का दो दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण दिनांक 23/03/2021 से 24/03/2021 तक प्रशिक्षण संकुल संसाधन केंद्र राजकीय मध्य विद्यालय इटवां प्रखंड काराकाट रोहतास में संपन्न हुआ । मौके पर उच्च माध्यमिक विद्यालय मानिक परासी के प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार त्रिपाठी , प्रशिक्षक के रूप में मिंटू प्रताप सिंह एवं मोहम्मद नसीमुद्दीन अंसारी एवं संकुल स्तरीय विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक अवधेश कुमार पांडेय मोहम्मद सगीर , मीना कुमारी, नागेंद्र राम , श्रीलखन राम , परम देव पांडेय , मनोरमा कुमारी , किरण कुमारी , ममता कुमारी , मनीषा कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।