बिक्रमगंज । होली व शबे ए बारात पर्व को लेकर बुधवार को सूर्यपुरा थाना परिषर मे शांति समिति की बैठक बीडीओ पवन कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए बीडीओ श्री ठाकुर ने कहा कि कोविड -19 से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग व फेस मास्क का उपयोग करने को लेकर अपील की गई । उन्होंने कहा कि सभी जाति – धर्म के लोग मिलकर इस पर्व को शांति पुर्ण माहौल में मनायें । मौके पर उपस्थित अंचलाधिकारी अनिल प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर होलिका दहन करें एवं होली व शबे ए बारात का पर्व शांति पुर्ण माहौल में भाई चारे के साथ मनायें । थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि पर्व के दौरान चोर उचक्के पर पैनी नजर बनाए रखने के लिए सूर्यपुरा पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन लगातार गस्ती करती रहेगी । उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर सूर्यपुरा पुलिस आपकी सेवा में हमेशा तत्पर रहेगी । इस मौके पर उपस्थित भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष सह एमएलसी प्रतिनिधि पिंटू कुमार सिंह कर्मा सहित अन्य बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने भी अपने – अपने विचार दिए ।