विपक्षी दलों ने किया मलियाबाग में बंदी , मलियाबाग चौक पर हीं बैठे कार्यकर्ता, वाहनो की लगी लम्बी कतारें

Spread the love

दावथ / रोहतास (चारोधाम मिश्रा) :- विपक्षी दलों के भारत बंद व राजद के बिहार बंद के आह्वान पर प्रखंड के मलियाबाग मे विपक्षी दलों व किसानो ने चौक पर हीं बैठ कर बंद को सफल बनाया।किसान संगठनो ने भारत बंद का आह्वान किया था।जबकि बिहार के विपक्षी दलों ने किसान संगठनो के बंद के समर्थन व बिहार विधान सभा मे विपक्षी पार्टी के विधायकों के पिटाई के मामले को लेकर सड़क पर उतरे।मलियाबाग मे सुबह सात बजे से हीं विपक्षी दलों के कार्यकर्ता मलियाबाग मे दुकान व व्यवसायिक प्रतिष्ठानो को बंद कराने सहित सड़कों पर वाहनो के आवागमन को अवरुद्ध कर दिया।चौक पर हीं सभा का आयोजन किया.सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने केंद्र सरकार व बिहार सरकार को जमकर कोसा।कहा कि एक सौ दिनों से अधिक समय से किसान धरने पर हैं।परंतु पीएम चुनाव प्रचार मे व्यस्त है।तीन सौ से अधिक किसान शहीद हो गये।कई ने आत्महत्या भी कर लिया।जब तक सरकार किसानो की मांग पुरी नहीं होती किसानो का आंदोलन जारी रहेगा।वहीं बिहार सरकार ने भारत के इतिहास मे काला अध्याय लिख दिया।जनता के द्वारा चुने गये प्रतिनिधियों को सदन मे लात घुसों से पीटवाकर विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही है।यह घटना भारत के इतिहास मे पहली घटना है।बिहार की जनता अहंकारी मुख्यमंत्री को सबक सिखायेगी।नीतीश कुमार आरएसएस की गोद मे बैठकर लोकतंत्र व संविधान की हत्या कर रहे हैं।मौके पर राजद के रविंद्र कुशवाहा,राजेंद्र सिंह,परशुराम यादव, संदीप यादव, अम्प्रित कुमार,भाकपा माले के अक्षय लाल पासवान,जगदीश राम, मुखिया केदार राम,कांग्रेस के रघुनाथ सिंह,अशोक तिवारी,चिंताहरण तिवारी,भकपा के सुदर्शन राम,रामजी सिंह,किसान राजेश यादव,लालजी सिंह,राजा कुमार,पप्पु सिंह आदि उपस्थित थे।संचालन पूर्व प्रमुख का. रघुनाथ सिंह ने किया।वहीं बंद के दौरान एक एंबुलेंस के पहुंचने पर बंद समर्थक व पुलिस ने बिना समय गंवांऐ तत्काल एंबुलेंस को निकलने का रास्ता बनाकर एक अच्छी पहल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *