उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित

Spread the love

जमशेदपुर :-  उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, मुसाबनी का अतिरिक्त प्रभार अंचल अधिकारी, मुसाबनी को दिए जाने का निदेश दिया गया । उपायुक्त द्वारा अति गंभीर कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण उपचार केन्द्र भेजे जाने का निर्देश दिया गया, उन्होने कहा कि बेड खाली न रहें ये सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में योग्य लाभुको को चिन्हित कर योजना के लाभ से आच्छादित किया जाना है इसमें उपायुक्त ने खास ध्यान देने की बात कही। आर0आर0एस0 में डुमरिया, बोड़ाम एवं पटमदा परियोजना को इस महीने के 10 तारिख तक एम0पी0आर0 प्रविष्ट पूर्ण करने का निदेश दिया गया ।

कोविड-19 टीकाकरण का प्रथम एवं द्वितीय डोज सभी सेविका/सहायिका को लेना है। टीकाकरण नहीं लेने वाली सेविका/सहायिका का सूची कारण सहित जिला कार्यालय को भेजने को कहा गया। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री सूरज कुमार ने निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री सुकन्या योजना अन्तर्गत Sensex Data से SC लाभुकों को चिन्हित कर जल्द से जल्द योजना से आच्छादित करें । तथा सकुन्या योजना का Online entry सुनिश्चत करने को कहा गया । उपायुक्त ने चालु वित्तीय वर्ष में मुख्यमंत्री कन्यादान एवं सुकन्या योजना अन्तर्गत योग्य लाभुकों को चिन्हित कर सूची जिला कार्यालय को भेजने का निदेश दिया । Poshan tracker app में लाभार्थियों का शत-प्रतिशत प्रविष्टि करने का निदेश दिया गया तथा नीति आयोग के प्रतिवेदन अनुसार किराये पर चल रहे आंगनबाड़ी केन्द्र का सूची संबंधित प्रखण्ड के अंचल अधिकारी को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया, ताकि भवन निर्माण हेतु अगेतर कार्रवाई की जा सके। उपायुक्त द्वारा सेविका/सहायिका पद के रिक्ति के विरूद्व चयन कार्य विभागीय संकल्प अनुसार विडियोग्राफी के साथ चयनित सेविका/सहायिका का सूची जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया । बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री अमरेन्द्र कुमार तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी/ कर्मचारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *