

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- काराकाट प्रखंड अंतर्गत करूप पंचायत वार्ड संख्या 9 स्थान प्राथमिक विद्यालय जमुआ में आंगनबाड़ी संख्या 243 में आंगनबाड़ी सेविका की बहाली मेघा सूची के अनुसार सेविका के रूप में शाहिना खातून पति मोहम्मद आफताब आलम ग्राम जमुआ वार्ड संख्या 9 में चयन किया गया । पर्यवेक्षिका पार्वती देवी देनरी ग्रामीण एवं बीडीओ सिद्धार्थ कुमार की उपस्थिति में मेघा सूची के अनुसार चयन किया गया । मौके पर ग्रामीण जनता मोहम्मद ऐनुल ,मोहम्मद इसराइल , राजेंद्र प्रसाद गुप्ता , दुर्गा सिंह , रामा शंकर सिंह ,संजय सिंह, बसंत प्रसाद ,जितेंद्र सिंह, अनिल पासवान की उपस्थिति में सर्वसम्मति से चयन किया गया । इसकी जानकारी सीडीपीओ कलावती कुमारी ने दी ।

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)