

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- कोचस प्रखंड क्षेत्र के सरेया पंचायत के पदुमसी डिहरा मे शिविर लगाकर 65 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया! इस शिविर का आयोजन प्रखंड प्रमुख संगीता देवी के नेतृत्व में लगाया गया! संगीता देवी ने कहा कि अभी कोविड-19 का खतरा नहीं टला है जबकि दूसरी लहर कोरोना जैसी वैश्विक महमारी तेजी से बढ़ रही है! हमे अभी सजग रहने की जरूरी है! हम लोग अभी भीड़भाड़ वाले जगह से बचे और मांस्क जरूर पहने! इस शिविर में आए सभी बाहरी डॉक्टर ने कुल प्रतिनिधि सहित 65 आम जनता को टीका लगाएं! इस शिविर में उपस्थित प्रखंड प्रमुख संगीता देवी, कार्यपालक सहायक सौरव ओझा एएनएम इंदु कुमारी, सुजाता कुमारी सुपरवाइजर पवन कुमार उप मुखिया दुर्गेश चौबे धनजी साह सहितअन्य ग्रामीण जनता उपस्थित थे!

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)