प्रखंड मे लगने लगा नाइट कर्फ्यू

Spread the love

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- बिहार में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी बहुत तेजी से अपना पांव पसार रही है! बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने राज्य के हर जिले तथा प्रखंडों में नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश दे दिया है! बिहार सरकार के द्वारा हर जिले के जिलाधिकारीयो तथा पुलिस कप्तानों को कोरोना जैसी संक्रमण को रोकथाम के लिए जिले के हर प्रखंड मे नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश दे दिया है! प्रखंड के सभी थाना प्रभारी के द्वारा पैदल मार्च कर शाम सात बजे दुकानो एव प्रतिष्ठानों को बंद कराया जा रहा है! कोचस थाने के सहायक ओपी प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश अनुसार शाम के सात बजे से लेकर सुबह के सात बजे तक सभी दुकाने एवं प्रतिष्ठान बंद रहेंगे! अगर जो भी प्रतिष्ठान संचालक गाइडलाइन का पालन नहीं करेगा उसके ऊपर अविलंब करवाई की जाएगी! वही बढ़ते संक्रमण को देख थाना प्रभारी ने कहा कि सभी को मास्क पहनना अति आवश्यक है! लोग भीड़भाड़ वाले जगह पर जाने से बचे और दो गज की दूरी अवश्य बनाएं रखे! सरकार की गाइडलाइन का पालन करें तथा सरकार की इस पहल को सफल बनाने में अपना योगदान दे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *