घर मे लगी आग बेटी की शादी का सारा सामान जल कर हुवा राख

Spread the love

तिलौथु / रोहतास:- विगत दो दशक से हरणाचीती तिलौथु निवासी मीना कुंवर गोला बाजार में सब्जी बेचा करती हैं। बड़े अरमान से अपनी बेटी प्रतिमा कुमारी की शादी का सामान एक एक पैसा बचा कर जमा की थी। शादी अगले माह में 7 मई को हैं। शादी में देने के लिए सारा सामान आज आग के हवाले हो गया। पूजा करते समय दिया अचानक गिर गया और चंद मिनट में ही आग बहुत तेजी से बढ़ गयी। आनन फानन में लड़की का भाई सोनू कुमार घर से सारा सामान आग से बचा कर निकालने में अपना हाथ जला लिया।क्यों कि बहुत ही मेहनत और गरीबी से कमा कर अपनी बहन के लिए उसने पैसे जमा किये थे। ताकि बहन को ससुराल में सारा सामान देकर विदा करता। पर ऊपर वाले को यह मंजूर नही था। आग से जल कर सब कुछ खत्म हो गया। नया फ्रिज, कूलर, वासिंग मशीन, मिक्सर मसीन, शादी का जोड़ा, सैंडिल और बड़ा बक्सा। मीना कुँवर तिलौथु किराए के मकान में रहती थी और अपने छोटी बेटी व एकलौता बेटा सोनू लालन पालन करती थी। सब कुछ जल जाने से हताश अपने किसमत को कोष रही मीना कुँवर कुछ बोल नही रही। मकान मालिक जितेंद्र कुमार ने भी शादी में आलमीरा देने की बात कही थी। शादी का कार्ड भी बट चुका है। कुछ कार्ड बच गया था वो भी आग के हवाले हो चुका है। घर मे रखे अनाज जल जाने से महक गया है। जो अब खाने लायक भी नही है। सारे कपड़े एवम रोजमर्रा की वस्तुएं जल कर राख हो गयी।
अब देखना यह है कि समाज के जागरूक लोग इस गरीब की बेटी की शादी में अपना योगदान कैसे करते हैं। और कितने हाथ सहयोग के लिए सामने आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *