एक लैब टेक्नीशियन सहित कुल 11 लोग कोरोना संक्रमित,दवा के कमी से जूझ रहे हैं लोग

Spread the love

दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-दावथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को जांच के क्रम में एक लैब टेक्नीशियन सहित कुल 11 लोग पाए गए कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए।दावथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सौरभ प्रकाश ने बताया कि शनिवार को स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीनेशन और कोरोनावायरस जांच किया गया। शनिवार को वैक्सीनेशन कार्य के तहत सीएससी दावथ पर 30 नगर पंचायत कोआथ हेल्थ वैलनेस सेंटर में 50 जबकि अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र इटवा पर कुल 60 लोगों को वैक्सिनेशन किया गया।साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोनावायरस के जांच रैपिड एंटीज और आरटीपीसीआर से कुल 30 लोगों का जाँच किया गया ।जिसमें हमारे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एक लैब टेक्नीशियन सहित कुल 11 लोग संक्रमित पाए गए हैं।उन्होंने आगे बताया कि इन सभी को होम आइसोलेशन में भेज दिया है। दवा उपलब्ध नहीं कराई गई है। कारण कि जिला में ही दवा उपलब्ध नहीं है। जिसके कारण यहां स्टोर में दवा का सप्लाई नहीं आया है। इन सभी संक्रमित लोगों को बाहर से दवा खरीदने की सलाह दी गई है।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने आगे बताया कि हमारे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकांश स्वास्थ्य कर्मी कोरोनावायरस से संक्रमित हो रहे हैं।इसलिए जनमानस से अपील करते हैं कि सीमित संसाधन में ही हमें स्वास्थ्य सेवा देना है ।इसलिए सबकी सहभागिता जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *