

करगहर/ रोहतास (संवाददाता ):-कन्या मध्य विद्यालय करगहर में कार्यरत प्रधानाध्यापक कामेश्वर राम की कोरोना के चपेट में आने से मंगलवार की सुबह ईलाज के क्रम में मृत्यु हो गई। बताया जाता है कि कि कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक कामेश्वर राम 15 अप्रैल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करगहर में कोविड 19 का टेस्ट जांच कराये। जिसमें वह संक्रमित पायें गये। पॉजिटिव पाये जाने के बाद सासाराम अपने घर मे आइसोलेट हो गये जिसकी धीरे धीरे तबीयत बिगड़ता गया एवं पुनः मंगलवार की सुबह इनकी मृत्यु हो गई। मृत्यु होने के बाद प्रखंड क्षेत्र के शिक्षकों में कोविड को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है ।

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)