कोरोना काल में भी शिक्षा का अलख जगा रहे हैं ,ओम जी 16 विद्यार्थियों को लिया गोद

Spread the love

तिलौथू  /रोहतास (संवाददाता ):-मैट्रिक परीक्षा में मेधावी छात्रों द्वारा 90% से अधिक अंक लाकर अपने जिला का नाम रोशन करने वाले तिलौथु प्रखंड के दर्जनों विद्यार्थियों को गोद लेकर उन्हें इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी करा रहे है। पिछले वर्ष 10 विद्यार्थियों को एवं इस वर्ष 6 विद्यार्थियों को समाजसेवी ओम जी ने गोद लिया है। यह सारे बच्चे ऑनलाइन क्लास घर से ही कर रहे हैं। ओमजी ने सभी विद्यार्थियों को उपहार स्वरूप लैपटॉप दिया है एवं उनकी सारी पढ़ाई लिखाई की जिम्मेवारी ओम जी ने स्वयं अपने ऊपर ली है। ताकि ऐसे मेधावी विद्यार्थी अपने पैरों पर खड़ा होकर तिलौथू प्रखंड सहित रोहतास जिला का नाम रौशन करें। ज्ञात हो कि ओम जी के द्वारा तिलौथू प्रखंड में निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण 400 विद्यार्थियों को दिया जाता है। जो फिलहाल कोविड 19 के चलते बन्द है। चंदनपुरा में एक विद्यालय का भी संचालन ओमजी के देख रेख में हो रहा है। साथ ही विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर तिलौथू में भी अपना योगदान दे रहे हैं । विश्व का सबसे बड़ा सामाजिक प्लेटफार्म लायंस क्लब ज्वाइन करके वे अपने कामों को और ज्यादा बढ़ाना चाहते हैं । ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले। ओमजी का यह कार्य पूरे प्रखंड सहित जिला में चर्चा का विषय बना रहता है। जो शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक प्रबंध कर कर विद्यार्थियों को लाभ दे रहे हैं। इन सभी कार्यो को अच्छे से संचालित करने के लिए ओमजी ने दर्जनों युवाओं को रोजगार देकर समाज को नई दिशा की ओर मोड़ने का बहुत ही बड़ा प्रयास किया है। जो अनवरत चलता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *