टीकाकरण अभियान का भाजपा ने किया स्वागत, वैक्सीन सेंटर के बाहर कतार में लगे युवाओं के बीच भाजपाइयों ने दी सेवा.. .

Spread the love

जमशेदपुर:-  प्रदेश में तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान के तहत शुक्रवार को 18 साल से ऊपर के युवाओं का टीकाकरण प्रारंभ हुआ। पूरे झारखंड सहित जमशेदपुर में भी टीकाकरण के प्रति युवाओं में काफी उत्साह देखा गया। शहरी क्षेत्र के केन्द्र बिस्टुपुर स्थित लोयोला स्कूल में भाजपा महानगर के कार्यकर्ताओं ने कड़ी धूप में खड़े नागरिकों को सेवा प्रदान की। भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुँजन यादव के नेतृत्व में जिला पदाधिकारी एवं युवा कार्यकर्ताओं ने कतार में लगे युवाओं के बीच फेसमास्क, सेनेटाइजर और शीतल पेय का वितरण क़िया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ‘दवाई भी और कड़ाई भी’ के संकल्प को दोहराते हुए लोगों को जागरूक क़िया। इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष गुँजन यादव ने तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान के प्रारंभ होने पर हर्ष जताते हुए कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए प्रदेश में टीका अभियान के प्रारंभ होने से लोगों को काफी फायदा होगा। वैश्विक महामारी कोरोना की लड़ाई को हम बहुत हद तक टीके के माध्यम से जीतेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि बड़े पैमाने पर टीकाकरण के पश्चात संक्रमण दर में कमी आएगी। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि आगे आकर टीका लगवाएं और टीकाकरण के प्रति अन्य लोगों को भी जागरूक करें। कहा कि पूरे देश में टीकाकरण अभियान की सफलता मोदी सरकार की दूर दृष्टि और बेहतर प्रबंधन क्षमता का उदाहरण है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री के साथ-साथ डॉक्टरों और वैज्ञानिकों की टीम को धन्यवाद दिया।

टीकाकरण केंद्र के बाहर अपर्याप्त व्यवस्था पर जिला उपायुक्त को कराया अवगत: भाजपा महानगर अध्यक्ष गुँजन यादव ने टीकाकरण केंद्र के बाहर कड़ी धूप में नागरिकों के कतारबद्ध होने पर आपत्ति जताई। उन्होंने जिला उपायुक्त सूरज कुमार को फोन पर जानकारी देते हुए सेंटर के बाहर तिरपाल, टेंट एवं पानी की व्यवस्था करने की मांग की। उन्होंने कहा कि हजारों नागरिक प्रतिदिन टीकाकरण के लिए कतार में लगेंगे, ऐसे में कड़ी धूप के बीच सोशल डिस्टेंसिंग भी बड़ी चुनौती साबित होगी। वहीं, इससे महिलाओं एवं युवाओं के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

अभियान के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुधांशु ओझा, संजीव सिन्हा, जिला मंत्री पप्पू सिंह, मीडिया प्रभारी प्रेम झा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल, सन्नी संघी, दीपक नाग, सौरव कुमार, राहुल तिवारी, अभिषेक डे समेत अन्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *