सूर्यपुरा अंचलाधिकारी ने बालू माफियाओं के खिलाफ कराया प्राथमिकी दर्ज

Spread the love

बिक्रमगंज (रोहतास):-  बिक्रमगंज एसडीएम विजयंत एवं एसडीपीओ राजकुमार के निर्देश के आलोक में सूर्यपुरा अंचलाधिकारी अनिल प्रसाद सिंह , थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह एवं दावथ अंचलाधिकारी अजीत कुमार और थानाध्यक्ष अतवेंद्र कुमार अपने दलबल के साथ चिन्हित स्थलों पर पहुंच बालू माफियाओं के विरुद्ध संयुक्त रूप से अभियान चलाकर छापेमारी की । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिक्रमगंज एसडीएम को गुप्त सूचना मिली कि सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के राघोडीहरा गांव के बाल पर दो स्थानों पर 3000 सीएसटी (करीब 300 ट्रैक्टर ट्राली ) बालू अवैध रूप से डंप कर रखा गया है । इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन त्वरित कार्रवाई करते हुए चिन्हित स्थलों पर पहुंच अवैध रूप से डंप कर रखे गए बालू को पुलिस प्रशासन के द्वारा जब्त किया गया । जिस क्रम में सूर्यपुरा अंचलाधिकारी अनिल प्रसाद सिंह के द्वारा मामले में संलिप्त कुल आठ आरोपियों के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर स्थानीय थाना में नामजद मामला दर्ज कराया गया है । जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सीओ द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के राघोडीहरा निवासी बड़क सिंह , यमुना सिंह ,लल्लू कुमार ,शेखर कुमार एवं रूदल कुमार और दावथ थाना क्षेत्र के दावथ निवासी मुन्ना महतो ,अंशु कुमार सिंह एवं ढुनमून सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है । थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *