

बिक्रमगंज / रोहतास ( धर्मेन्द्र कुमार सिंह):- मंगलवार की दोपहर बिक्रमगंज के महाबीर मंदिर के समीप सड़क आरा सासाराम मुख्य पथ पर लॉक डाउन का सख्ती से अनुपालन कराने के लिए खुद सड़क पर उतरे एसडीएम विजयंत और डीएसपी राजकुमार। वाहन चेंकिंग का कमान स्वंय एसडीएम, डीएसपी व थानाध्यक्ष ने सम्भाल। वाहन चेकिंग के उपरांत 34 हजार रुपये वसूले गए जुर्माना । कोविड-19 महामारी के संक्रमण को कम करने तथा रोक लगाने के उद्देश्य से लगाए गए लॉक डाउन को शख्ती से अनुपालन कराने को लेकर मंगलवार को सड़क पर उतरे एसडीएम,डीएसपी व थानाध्यक्ष। अनावश्यक रूप से बाईक लेकर बाहर निकले भीड़ का हिस्सा बने लोगो पर पुलिस दिखी शख़्त। एसडीएम विजयंत, डीएसपी राजकुमार व थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा स्वयं वाहन चेकिंग की कमान संभाले। वाहन चेकिंग अभियान में दो पहिया, चार पहिया एवं भारी वाहन को भी अधिकारियों ने नहीं बक्शे । वाहन चेकिंग से शहर में लगी वाहनों की लम्बी कतारें। निर्गत ई-पास एवं आवश्यक कागजातों की जांच किया गया। इस दौरान अनुमण्डल आपदा नोडल पदाधिकारी पंकज कुमार धीरज , प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार, अंचलाधिकारी आलोक चन्द्ररंजन , सिटी मैनेजर नगरपरिषद बिक्रमगंज आफताब आलम सहित भारी संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिस बल सड़क पर जांच करते हुए दिखे। लॉक डाउन का दिखा असर।

