उप विकास आयुक्त -सह- नोडल पदाधिकारी सदर अस्पताल, सरायकेला-खरसावां श्री प्रवीण कुमार गागराई ने किया सदर अस्पताल सरायकेला का निरिक्षण , संक्रमित मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु कोविड वार्ड में साफ सफाई के साथ साथ गुनवता पूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के दिए निदेश

Spread the love

सभी डॉक्टर्स, नर्सेस एवं सफाई कर्मी अपने जिम्मेवारियों का निर्वाहन ईमानदारी पूर्वक करें- उप विकास आयुक्त   

सरायकेला :-सदर अस्पताल सरायकेला- उप विकास आयुक्त सह नोडल पदाधिकारी सदर अस्पताल सरायकेला खरसावां श्री प्रवीण कुमार गागराई ने सदर अस्पताल सरायकेला का निरिक्षण किया। निरिक्षण क्रम में उप विकास आयुक्त ने सदर अस्पताल में मरीजों के बेहतर इलाज हेतु किए जा रहे कार्य, ऑक्सीजन कि उपलब्धता, कोविड वार्ड में मरीजों के लिए खाना पॉकेट, मरीजों के लिए बेड कि उपलब्धता तथा सदर अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर्स, नर्सेस, मेडिकल स्टॉफ एवं सफाई कर्मियों के उपस्थिति पंजी का जायजा लिया। उप विकास आयुक्त ने कहाँ कोविड वार्ड में नियमित रूप से साफ सफाई एवं ससमय खाना पॉकेट उपलब्ध कराए। उन्होंने कहाँ खाना पॉकेट के वितरण से पूर्व पॉकेट में खाना कि गुणवाता का जायजा ले। किसी भी प्रकार के लापरवाही पर तुरंत संज्ञान लेते हुए करवाइ करे।

निरिक्षण क्रम उप विकास आयुक्त ने सदर अस्पताल में कार्यरत सभी डॉक्टर्स, नर्सेस, मेडिकल स्टॉफ एवं सफाई कर्मियों को अपने जिम्मेवारियों को ईमानदारी पूर्वक निर्वाहन करने कि बात कही।
इस दौरान उप विकास आयुक्त के साथ D.S -cum- C.S डॉक्टर बारियल मार्डी (प्रभारी) DPM NRHM श्री निर्मल दास एवं हॉस्पिटल मैनेजर संजीत कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *