स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर मॉर्निंग वॉक पर निकल रहे लोगों के विरुद्ध जिला प्रशासन सख्त, पार्क, सड़क पर टहलने निकले लोगों को खदेड़ा गया

Spread the love

जमशेदपुर:- स्वास्थय सुरक्षा सप्ताह के दिशा निर्देशों का उल्लंघन कर मॉर्निंग वॉक पर निकल रहे लोगों के विरुद्ध जिला प्रशासन का जांच अभियान आज भी जारी रहा। एसपी सिटी श्री सुभाष चन्द्र जाट, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नन्द किशोर लाल व डीसीएलआर धालभूम श्री रविन्द्र गागराई द्वारा शहरी क्षेत्र अंतर्गत पार्कों व सड़क पर मॉर्निंग वॉक करने निकले लोगों के विरुद्ध जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान मौके पर सरकार के दिशा निर्देशों का उल्लंघन कर मॉर्निंग वॉक करते पकड़े गए लोगों को कड़ी फटकार लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। पदाधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि लगातार जांच अभियान चलाने व विभिन्न माध्यमों से जागरूक करने के बावजूद लोगों की स्वास्थय के प्रति ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सख्त हिदायत दिया कि चूंकि कोरोना संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे में प्रसार होने वाली बीमारी है ऐसे में किसी एक की लापरवाही दूसरे पर भारी न पड़े इसे सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन कड़े कदम उठाते रहेगी। सड़क व पार्क में मॉर्निंग वॉक करने निकल रहे लोगों को लगातार हिदायत दी जा रही है कि अपने घर पर रहकर व्यायाम करें, साथ ही छत या घर के प्रांगण में मॉर्निंग वॉक करें। स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दिशा निर्देशों में पार्क व ऐसे अन्य सार्वजनिक स्थलों में मॉर्निंग वॉक, व्यायाम की छूट नही है, ऐसे में जिला प्रशासन राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अक्षरश: अनुपालन कराने को लेकर जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है। जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अपील करता है कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर जारी राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करें, अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें, कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को देखते हुए नियमित अन्तराल पर अपने हाथों को सैनिटाइज करें व हैंड वाश या साबुन से धोएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *