जमशेदपुर:- सरायकेला-खरसावां जिला स्थित आदित्यपुर के 111 सेव लाइफ अस्पताल के संचालक डा. ओपी आनंद की गिरफ्तारी पर भाजपा जमशेदपुर ने सवाल उठाए हैं। सोमवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुँजन यादव ने डॉ ओपी आनंद की गिरफ्तारी को द्वेष की राजनीति का शिकार बताया। उन्होंने बयान जारी कर कहा कि डॉ ओपी आनंद द्वारा किये गए शब्दों के इस्तेमाल को कतई सही नहीं ठहराया जा सकता है। परंतु डॉ ओपी आनंद ने जांच टीम द्वारा दस्तावेज के नाम पर परेशान करने के पश्चात आवेश में आकर अपशब्दों के इस्तेमाल के लिए स्वास्थ्य मंत्री व स्वास्थ्य विभाग से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी। परंतु स्वास्थ्य मंत्री समेत पूरी सिस्टम ने कोरोनाकाल में कोविड मरीजों के इलाज में जुटे अस्पताल पर जिस दबाव में आकर कार्रवाई की है वो अति निंदनीय है। कोरोनाकाल में चिकित्सकीय सुविधाओं से लैश ऐसे अस्पताल का बंद हो जाना अत्यंत दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री को बड़ा दिल दिखाना चाहिए था और इस विवाद का निपटारा करना चाहिए था। परंतु उन्होंने इसे अपनी साख की लड़ाई मानकर अस्पताल के संचालक के ऊपर जिस तरह से कार्रवाई की है वह लोकतंत्र के ऊपर कुठाराघात है। ऐसे कई अस्पताल हैं जिनमें सुधार की आवश्यकता थी, स्वास्थ्य विभाग को उन अस्पतालों पर ध्यान देना चाहिए था। परंतु इस कोरोनाकाल में एक डॉक्टर व अस्पताल के प्रति किये गए व्यवहार ने साबित कर दिया कि इस सरकार की प्राथमिकता क्या है। जिलाध्यक्ष गुँजन यादव ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं पूरा स्वास्थ्य विभाग यही तत्परता अगर बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में जुटता तो निश्चित ही आज कई लोगों की जान बच जाती।