सरायकेला :-आदित्यपुर में स्थित 111 सेव लाइफ अस्पताल के संचालक डा. ओ•पी आनंद की गिरफ्तारी पूर्ण रूप से द्वेष से प्रेरित है। बीते दिन पहले जांच के दौरान जब डॉक्टर साहब को विभिन्न दस्तावेज के नाम पर जांच टीम परेशान कर रही थी, उस वक्त परेशान होकर डॉक्टर साहब द्वारा दिए गए बयान उचित नहीं था, लेकिन बाद में डॉक्टर ओपी आनंद ने आवेश में बोले अपशब्दों पर जांच टीम एवं स्वास्थ्य मंत्री जी से सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी थी, परंतु कांग्रेस नेता व झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस घटना को अपने अहम में ले लिया और बदले की भावना से प्रेरित होकर अस्पताल के संचालक डॉ ओ•पी आनंद को गिरफ्तार कर लिया गया एवं अस्पताल को बंद करवा दी गई। इस महामारी के दौरान इस प्रकार से अस्पताल को बंद करवाना और फ्रंटलाइनर एवं कोरोना वारियर कहे जाने वाले स्वास्थ्य सेवा संबंधित लोगों पर अपने अहम को तृप्त करने के लिए कार्रवाई करना अनैतिक एवं अति निंदनीय है।